शारदीय नवरात्रि पर आज घट स्थापना के के साथ गूंजेंगे देवी मंत्रों के स्वर
2022-09-25 2
नागौर. सोमवारवार से शारदीय नवरात्रि शुरू हो रही है। इसकेा लेकर देवी मंदिरों में रविवार को देर शाम तक तैयारियां चलती रही। मंदिरों एवं घरों में शुभ मुहूर्त में घट स्थापना के साथ ही देवी मंत्रों के स्वर आज से गूंजेंगे।