बवडंर जिधर से गुजरा लोग दूर भागे
2022-09-25
1
गर्मियों में ग्रामीण क्षेत्रों व रेतीले इलाकों में धूल भरे बवडंर आपने देखे होंगे। लेकिन ऐसा ही नजारा शहर के बीचोंबीच देखकर लोग हैरत में पड़ गए। जमीन से आसमान तक घूमता धूल का गुब्बार मानों ऐसे लग रहा था जैसे जमीन से आसमान तक पाइप जोड़ दिया हो।