Navratri 2022: Shardiya Navratri me in Rashi ki Palategi Kismat . Shardiya Navratri is starting from 26th September. In this Navratri, 9 forms of Maa Durga are worshiped according to the rituals. This year from 26 September to 4 October, Navratri will be celebrated. It is believed that Maa Durga enters the house of devotees during Navratri. According to astrology, some zodiac signs will be blessed by Maa Durga during Navratri. For these people, 9 days of Navratri will prove to be a boon.
26 सितंबर से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो रही है। इस नवरात्र में मां दुर्गा के 9 रुपों की विधि- विधान से पूजा-अर्चना की जाती है। इस साल 26 सितंबर से लेकर 4 अक्टूबर तक नवरात्रि की धूम रहेगी। माना जाता है कि नवरात्रि में मां दुर्गा भक्तों के घर में प्रवेश करती हैं. ज्योतिष के अनुसार नवरात्रि के दौरान कुछ राशियों पर मां दुर्गा की विशेष कृपा रहेगी। इन राशि वालों के लिए नवरात्रि के 9 दिन वरदान के समान साबित होंगे।
#navratri2022 #navratrirashi