क्या बातों ही बातों में फाल्गुनी पाठक ने नेहा कक्कड़ पर निकाली अपनी भड़ास?
2022-09-25 2
सिंगर नेहा कक्कड़ को 'ओ सजना' गाने के लिए ट्रोल किया जा रहा है। ओ सजना 90 के दशक के पॉपुलर गाने 'मैंने पायल है छनकाई' का रीमेक है। जिसकी ऑरिजनल सिंगर फाल्गुनी पाठक ने भी नेहा पर बातों ही बातों में निशाना साधा है, देखिये वीडियो पूरी बात जानने के लिए।