चंबल के बीहड़ो में पुलिस कर रही है डकैत गुड्डा गुर्जर गिरोह की सर्चिंग

2022-09-25 1

मुरैना, 25 सितम्बर। चंबल के बीहड़ों में मुरैना पुलिस इन दिनों साठ हजार के इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर के गिरोह की तलाश कर रही है। बीते रोज डकैत गुड्डा गुर्जर की मुरैना पुलिस से पहाड़गढ़ के जंगलों में मुठभेड़ भी हो गई थी लेकिन डकैत पुलिस के हाथ से फिसल गया। जिसके बाद से पुलिस लगातार पहाड़गढ़ इलाके के जंगलों में डकैत गिरोह की तलाश में उतर आई है।

Videos similaires