Chitra Tripathi News: चित्रा त्रिपाठी ने छोड़ा आज तक? जानिए किस चैंनल में होंगी ज्वाइन | Aaj Tak| ABP

2022-09-25 407

चित्रा त्रिपाठी ने हिंदी न्यूज चैनल ‘आजतक’ से इस्तीफा दे दिया है और प्रबंधन ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है। हालांकि, इस बारे में न तो एबीपी प्रबंधन और न ही चित्रा त्रिपाठी ने किसी तरह की पुष्टि की है। चित्रा त्रिपाठी इस चैनल से करीब साढ़े तीन साल से जुड़ी हुई थीं और बतौर एडिटर व सीनियर एंकर अपनी जिम्मेदारी संभाल रही थीं। चित्रा ‘आजतक’ पर शाम पांच बजे का डिबेट शो ‘दंगल’ कर रही थीं। शाम पांच बजे तकरीबन सभी न्यूज चैनल्स पर डिबेट का कार्यक्रम होता है, जिसमें ‘दंगल’ TRP में नंबर वन है।

#AajTak #ABPNews #ZeeNews #ChitraTripathi #ChitraTripathiAajTak #NewsChannel #HWNews #GodiMedia #Editor #Anchor #HindiNewsChannel #DebateShow #Dangal