किशनगंज में असुरक्षित हुए गृहमंत्री अमित शाह- प्रशासन व सुरक्षा बलों की सांस अटकी

2022-09-24 18

गृह मंत्री अमित शाह पिछले 2 दिनों से सीमांचल दौरे पर थे। सीमांचल अभियान के दौरान गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को किशनगंज में एक समय ऐसा आया जब गृह मंत्री अमित शाह पूरी तरीके से असुरक्षित हो गए। इस दौरान कोई भी अप्रिय वारदात हो सकती थी। लगभग 2 मिनट तक पूरी तरह सुरक्षित रहे। इस दौरान उनके सुरक्षा टीम में शामिल सुरक्षाकर्मियों से लेकर जिला प्रशासन की सांस अटकी रही। गृहमंत्री की स्पेशल सुरक्षा टीम से लेकर स्थानीय पुलिस के पदाधिकारी जवान भागते दौड़ते नजर आए।
बुलेट प्रूफ गाड़ी में बैठ गए तब सुरक्षाबलों की सांस में सांस आई।। बिहार बीजेपी इस वीडियो को वायरल कर रही है।
बीजेपी बिहार ने अपने टि्वटर हैंडल से इस वीडियो को वायरल किया है। दरअसल, किशनगंज में अमित शाह का काफिला अपने निर्धारित रूट से जा रहा था। एक गांव में चौराहे के पास ग्रामीणों की भीड़ लगी थी। काफिले को देखही भीड़ में शामिल युवाओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। उसके बाद भी काफिले की गाड़ियां अपने गंतव्य दिशा की ओर जाती रही।
इसी बीच गृह मंत्री अमित शाह की गाड़ी चौक के पास पहुंची। सुरक्षाबलों द्वारा निर्धारित किए गए रूट और प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए अमित शाह ने अपनी गाड़ी को भीड़ की तरफ बढ़ा दिया। गाड़ी अपनी आते देख भीड़ में शामिल लोगों ने नारेबाजी तेज कर दी। सभी अमित शाह जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। इसे देखकर गृहमंत्री इतने उत्साहित हुए की बगैर किसी सिक्योरिटी के गाड़ी से बाहर निकल गए। यह देखते ही उनके पीछे चल रही विशेष सुरक्षा के पदाधिकारी और जवान दौड़कर भीड़ के पास आए और गृहमंत्री के आसपास तैनात हो गए। उसके पीछे बिहार पुलिस के पदाधिकारी और जवान थे। जैसे ही उन्हें हकीकत की जानकारी लगी सभी दौड़ते हुए गृह मंत्री के पास पहुंचे और भीड़ को चारों तरफ से घेर लिया।
हालांकि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। लेकिन जब तक गृहमंत्री लोगों की भीड़ में थे तब तक सुरक्षा में शामिल सभी अधिकारी और जवान परेशान रहे। करीब 2 मिनट गृह मंत्री अपनी गाड़ी पर सवार हुए और गंतव्य की ओर रवाना हो गए।

बिहार बीजेपी इस वीडियो को यह कहते हुए वायरल कर रही है कि अमित शाह को बिहार की मिट्टी और बिहार वासियों से अद्भुत प्रेम है। इसीलिए प्रोटोकॉल को दरकिनार कर उन्होंने लोगों से मुलाकात की।

Videos similaires