Karwa chauth 2022 : करवा चौथ पर भूल से भी न करें ऐसी गलतियां
#karwachauth2022 #karwachauthfestival #husbandwifelove #karwachauthvrat #voiceofbharat
करवा चौथ पति और पत्नी के बीच के बीच के प्रेम को दर्शाने वाला बेहद खास त्योहार है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत करती है और ईश्वर से आशीवर्द प्राप्त करती है। करवा चौथ की रात को सुहागिन महिलाएं चाँद और पति को छलनी में से देखकर अपना व्रत पूरा करती हैं। चाँद निकलने के बाद महिलाएं छलनी में पहले दीपक रख चांद को देखती हैं और फिर अपने पति को देखती हैं। इसके बाद पति अपनी पत्नी को पानी पिलाकर व्रत पूरा करवाते हैं। करवा चौथ का व्रत कार्तिक कृषण पक्ष की चतुर्थी को रखा जाता है। इस साल करवा चौथ की पूजा 13 अक्टूबर को शाम 6 बज के एक मिनट से रात 7 बजकर 15 मिनट तक है। वहीं चांद निकलने का समय रात 8 बजकर 19 मिनट पर है।