अंकिता हत्याकांड से पूरा उत्तराखंड उबल पड़ा है। एक रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करने वाली अंकिता भंडारी की नहर में धक्का देकर इसलिए हत्या कर दी गई, क्योंकि उसने गेस्ट के साथ सोने से इनकार कर दिया था। वारदात को अंजाम रिजॉर्ट के मालिक ने दो कर्मचारियों के साथ मिलकर दिया। रिजॉर्ट का मालिक हरिद्वार के भाजपा नेता विनोद आर्य का बेटा है।
#AnkitaBhandari #Uttrakhand #PulkitArya #BJP #BJPMLA #Rushikesh #VantraResort #Bulldozer #NarendraModi #AmitShah #smritiIrani #NirmalaSitharaman #HWNews