Congress President Election: Gehlot, Tharoor, Manish Tewari... जानिए कौन कितने पानी में?

2022-09-23 34,837

#congress #congresspresidentelection #ashokgehlot #shashitharoor
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन आज से शुरू हो जाएगा जो कि एक हफ्ते तक चलेगा. इस चुनाव में गांधी परिवार के बाहर रहने के कारण रोचक मुकाबले की उम्मीद है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नामांकन दाखिल करने का एलान कर दिया है. वही गहलोत को शशि थरूर टक्कर दे सकते, जो कि केरल के तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से लगातार तीन बार के सांसद हैं.