Cardiac Arrest : जानिए कार्डियक अरेस्ट के लक्षण से लेकर बचाव के तरीके

2022-09-23 0

Cardiac Arrest : जानिए कार्डियक अरेस्ट के लक्षण से लेकर बचाव के तरीके
#cardiacarrest #cprcardiacarrest #healthcare #symptoms #voiceofbharat
आज कल के भागदौड़ भरी जिन्दगी में हम अपने आप का ही ठीक से ख्याल नहीं रख पाते। कई बार शारीरिक रूप से स्वास्थय दिखने वाला शख्स भी अचानक बेहोश होकर गिर पड़ता है और कार्डियक अरेस्ट से कुछ ही सेकेंड में उसकी मौत हो जाती है। लगातार सामने आ रही इस तरह की घटनाएं हर बार हमारे मन में कुछ सवाल छोड़ जाती हैं। जैसे कि कार्डियक अरेस्ट होता क्या है? कार्डियक अरेस्ट से पहले क्या हमारा दिल किसी तरह की दस्तक देता है