Vidio-अजमेर में दिन में तेज बरसात, शाम को निकली धूप
2022-09-22
64
अजमेर. मौसम में गुरुवार को एक बार फिर तब्दीली हुई। सुबह से उमड़ती-घुमड़ती घटाएं दोपहर करीब 2.15 बजे बरसीं। शहर के कई इलाकों में तेज बरसात हुई। सड़कों पर पानी बह गया। कई जगह सिर्फ बौछारें गिरीं। शाम को बादल छितराने पर धूप निकल गई।