कमलेश मौर्या ने कहा सकरमाउथ कैटफिश मांसाहारी है जो कि पारिस्थितिकी तंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि मछली आसपास के जीव-जंतुओं का शिकार कर खुद को ज़िंदा रखती है। यह अप इर्द गिर्द दूसरे मछली और जीव को पनपने ही नहीं देती है। इसलिए यह मछली बिहार की नदियों के पारिस्थितिकी तंत्र के लिए चिंता का विषय है।