जेडीए प्रवर्तन शाखा ने बुधवार को जोन सात के हरनाथपुरा में कार्रवाई की। यहां एक निजी स्कूल की निर्माणाधीन तीन मंजिल सील कर दी। पहले से इमारत की दो मंजिलों में स्कूल का संचालन किया जा रहा था।