himachal pradesh के kullu में manali में solang village को जोड़ने वाली अस्थायी puliya चौथी बार बह गई है। बुधवार को ब्यास नदी में आई बाढ़ में देखते ही देखते goshal puliya बह गई। गोशाल पुलिया बहने से सोलंग गांव का संपर्क कट गया है। बीते 16 अगस्त को पुलिया समेत दो किशोर बह गए थे। वहीं, लाहौल के pagalnala में फिर बाढ़ आई और पूरी सड़क मलबे से भर गई। इससे मनाली-केलांग मार्ग बाधित हो गया।