यूपी में किस आधार पर हो रहा है मदरसों का सर्वे, क्या बोले अधिकारी

2022-09-21 7

यूपी में इन दिनों गैर मान्यता प्राप्त मदरसों (Madarsa Survey) के सर्वे हो रहे हैं... ऐसे में इस पर सियासत तेज हो गई है... इस दौरान यूपी के चंदौली में मदरसे का सर्वे करने एक टीम पहुंची थी....इस सर्वे में टीम दिनदयाल नगर के SDM अविनाश कुमार (Dindayal Nagar SDM Avinash Kumar) के साथ जिला अल्पसंख्यक अधिकारी भी मौजूद थे... सर्वे टीम ने इस मदरसा से संबंधित तमाम कागजातों की जांच पड़ताल की है... इस दौरान उन्होंने क्या कुछ कहा है सुनिए...

Videos similaires