1947 के हीरो ब्रिगेडियर उस्मान का नाती है बाहुबली Mukhtar Ansari, महात्मा गांधी के करीबी थे दादाजी

2022-09-20 1,582

Bahubali Mukhtar Ansari Story: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाहुबली नेता, 5 बार के विधायक और 13 सालों से जेल में रह कर भी पूर्वांचल की राजनीति में दखल रखने वाले मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) पर इन दिनों यूपी पुलिस की लगाम कसती जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के एंटी माफिया अभियान (anti mafia campaign) का शिकार ना सिर्फ मुख्तार बल्कि उसकी पत्नी अफ्शां अंसारी (Afsha Ansari) और बेटा अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) भी बन रहे हैं। बाहुबली और उसके परिवार की संपत्तियां या तो कुर्क हो रही हैं या उन पर बुलडोजर (bulldozer) चल रहा है। मगर आपको ये जानकर हैरानी होगी, कि मुख्तार अंसारी का पारिवारिक इतिहास गौरवशाली रहा है। मुख्तार के दादा डॉक्टर मुख्तार अहमद अंसारी (Dr Mukhtar Ahmad Ansari), स्वतंत्रता सेनानी थे और महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के काफी करीबी भी, जबकि नाना ब्रिगेडियर उस्मान (Brigadier Usman) 1947 भारत-पाकिस्तान जंग (India Pakistan War) के नायक रहे हैं।

Videos similaires