Amitabh Bachchan ने लिया कैसा गजब का बंगला ? | Bollywood | Entertainment | वनइंडिया हिंदी | *News

2022-09-19 5,796

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), देश की वो शख्सियत हैं जिनपर ये देश ग़ुमान करता है। रुपहले पर्दे पर ये जितने बेहतरीन और बेमिसाल हैं, उससे कहीं ज्यादा आलीशान और शान-ओ-शौकत से भरी इनकी ज़िंदगी है। ये अपनी रईसी, अकूत संपत्तियों और बेशुमार दौलत को लेकर अक्सर लोगों को बीच चर्चाओं का विषय बने रहते हैं। एक बार फिर से वे कुछ इसी तरह की चर्चाओं में छाए हुए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ बच्चन ने अपनी ये प्रॉपर्टी (amitabh bachchan property) मुंबई (Mumbai) के फोर बंगलो एरिया (four bungalow area) में मौजूद, पार्थेनन बिल्डिंग के 31वें फ्लोर पर लिया है (Parthenon Building) (31st floor of the Parthenon Building)। ये 12 हजार स्क्वेयर फीट एरिया (12 thousand square feet area) में बना हुआ, एक विशाल आकार का आशियाना है। इसे लेकर तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से जो जानकारियां सामने आ रही हैं, उसे लेकर कहा जा रहा है, कि एक फ्लैट के तौर पर उन्होंने इसे इन्वेस्टमेंट के लिए खरीदा है। (amitabh bachchan new house)

#AmitabhBachchan #Entertainment #Bollywood

Amitabh Bachchan, amitabh bachchan net worth, amitabh bachchan property, amitabh bachchan new bungalow, amitabh bachchan new house, Amitabh Bachchan Family, amitabh bachchan house address, amitabh bachchan fees per movie, amitabh bachchan movie, amitabh bachchan first movie, mumbai parthenon building, entertainment, bollywood, अमिताभ बच्चन, अमिताभ बच्चन का नया बंगला, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

Videos similaires