KBC लकी ड्रा के नाम पर हो रही ठगी

2022-09-19 124

केबीसी के नाम पर ठगी करने वाले झांसेबाज़ आपको लकी ड्रा विजेता घोषित होने के व्हाटसएप्प मैसेज करेगा। फिर आपको ऑडियो क्लिप के ज़रिए जीती हुई राशि निकालने के लिए रकम जमा करने कहेगा। आपको सतर्क रहने की ज़रूरत है, किसी भी प्रकार से केबीसी के नाम पर लकी ड्रॉ नहीं हो रहा है। इसलिए वन इंडिया हिंदी आपसे अपील करता है कि इन ठगों के झांसे में नहीं आएं और अपने आसपास के लोगों को भी सूचित करें।