#aligarhnews #samartcity #rainning
अलीगढ़ में सोमवार प्रातः 3 घंटे हुए झमाझम बारिश के बाद महानगर में चारों ओर जलभराव होने से स्मार्ट सिटी के दावों की खुली पोल, वही नगर निगम द्वारा महानगर में नाला साफ सफाई कराने के दावे भी हवा हवाई नजर आए। जलभराव से महानगर के नागरिकों को उठानी पड़ रही है काफी परेशानी।