Mohali University Video Leak: मोहाली वीडियो कांड,यूनिवर्सिटी हफ्ते भर के लिए बंद,वॉर्डन को हटाया गया

2022-09-19 1

#Mohali #VideoLeak #University
चंडीगढ़ की एक निजी यूनिवर्सिटी में छात्रों का विरोध प्रदर्शन देर रात खत्म हो गया है। सीयू ने छात्रों की मांगे मान ली हैं। डीसी और आईजी की मौजूदगी में सभी मांगों पर सहमति बन गई है। वहीं, धरना प्रदर्शन में शामिल किसी छात्र पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। हॉस्टल वार्डन बदल दिए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूनिवर्सिटी हफ्ते भर के लिए बंद कर दी गई है।

Videos similaires