सीरियल इश्कबाज और कुबूल है में नजर आईं टीवी एक्ट्रेस निशी सिंह भादली का निधन हो गया है. निशी पिछले चार सालों से पैरालिसिस का शिकार थीं और बेड रेस्ट पर थीं. 17 सितम्बर की रात उन्हें खराब तबीयत के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इसके बाद दोपहर 3 बजे उनका निधन हो गया.
TV actress Nishi Singh Bhadli, who was seen in serials Ishqbaaz and Qubool Hai, has passed away. Nishi was a victim of paralysis for the last four years and was on bed rest. She was admitted to the hospital on the night of 17 September due to ill health.
#NishiSingh