टेण्डर में अटकी मुख्य मंत्री नि:शुल्क जांच योजना, एक माह से नहीं हो रही सीबीसी जांच
2022-09-18
1
जिला सआदत अस्पताल के अधीन संचालित मातृ एवं शिशु कल्याण स्वास्थ केन्द्र में पिछले एक माह से सीबीसी की जांच नहीं हो रही है। इस कारण मरीजों को सैम्पल लेकर जिला सआदत अस्पताल स्थित प्रयोगशाला आना पड़ रहा है।