कलक्टर को करना था शुभारम्भ, उससे पहले पहुंचे सांसद और पिला दी पोलियो की दवा
2022-09-18 192
जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 10.30 बजे तीन दिवसीय अभियान का शुभारंभ करना था। लेकिन इससे पहले ही अस्पताल पहुंचे सांसद ने वहां पर परिजनों के साथ उपस्थित नवजात बच्चो को पोलियों की दवा पिला दी।