बीजेपी पर बरसे महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले 'आज उद्योग, कल पानी, परसों ले जाएंगे मुंबई'
2022-09-18 29,368
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है. नाना पटोले ने कहा है कि गुजरात की शुरू से ही महाराष्ट्र पर नजर है. आज यहां से वहां उद्योग गया है. कल पानी चला जाएगा