फैली गंदगी ने वार्डवासियों का किया जीना मुश्किल

2022-09-18 2

मंडला. नर्मदा जी वार्ड क्रमांक-3 में वार्डवासी क्षतिग्रस्त रोड की समस्याओं से जूझ रहे हैं। यहां बरसात के समय पूरा वार्ड कीचड़ में मच जाता है वार्ड में जगह-जगह गड्ढे हो गए है जिससे आए दिन यहां कोई न कोई चोटिल हो रहे है। यहां से वाहनों का निकला मुश्किल हो जाता है। जानकारी अ