Lakhimpur Kheri Case: SP सांसद ST Hasan का विवादित बयान, जानें क्या कहा ? | वनइंडिया हिंदी *News

2022-09-18 1,222

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद के समाजवादी पार्टी से सांसद कद्दावर नेता डॉक्टर एसटी हसन (ST Hsan) ने एक बार फिर विवादित बयान दे दिया है. लखीमपुर (Lakhimpur Kheri) में दो नाबालिग बहनों का दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले पर बोलते हुए एसटी हसन ने कहा कि जिन लोगों ने अपराध किया है, उनको कानून के मुताबिक सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. साथ ही सांसद ने कहा कि अगर दोषी मुस्लिम हैं तो उन्हें चौराहे पर आधा जमीन में गाड़ दिया जाए और उन्हें पत्थर से मारा जाए, ताकि कोई भी आगे से दुष्कर्म करने की हिम्मत ना कर सके.

#Lakhimpurkheri #STHasan

लखीमपुर खीरी,लखीमपुर खीरी केस, सपा सांसद एसटी हसन, Lakhimpur Kheri, real sisters, Lakhimpur kheri case, SP MP ST Hasan,ST Hasan Controversial statement ,Moradabad news, sp mp st hasan, Talibani, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़

Videos similaires