लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस के सियासी आधार को दोबारा से मजबूत करने के लिए राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा पर निकले हैं. राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे विपक्षी एकता के दावे तार-तार हो रहे हैं.
#bharatjodoyatra #rahulgandhi #congress #Bjponbharatjodoyatra