भारतीय संस्कृति का आकर्षण कुछ ऐसा है कि अमेरिका से घूमने आए मुस्लिम जोड़े ने शनिवार को जौनपुर जिले में त्रिलोचन महादेव मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से सात फेरे लिए। बनारस पहुंचने के बाद दोनों ने शनिवार को त्रिलोचन महादेव मंदिर पहुंचे और हिंदू रीति रिवाज से शादी रचाई। कियमाह दीन खलीफा और उनकी प्रेमिका केशा खलीफा ने मंत्रोच्चारण के साथ अग्नि के सात फेरे लिए और सिंदूरदान की रस्म अदा की गई...
#americancouple #marriageaccordingtohinducustoms #varanasinews
Varanasi : हिंदुस्तानी रंग में अमेरिकी दूल्हा-दुल्हन, हिंदू रीति-रिवाज से मुस्लिम जोड़े ने रचाई शादी