राजनीतिक गलियारों में एक बड़ी धमाकेदार खबर गूंज उठी है। खबर ये है, कि बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री (Bihar CM) और जेडीयू (JDU) सुप्रीमो नीतीश कुमार (Nitish Kumar), उत्तर प्रदेश (UP) (Uttar Pradesh) से चुनाव लड़ सकते हैं। जी हां बिलकुल ठीक सुना आपने। नीतीश कुमार प्रदेश की राजनीति से देश की राजनीति में आने के लिए वाया उत्तर प्रदेश दिल्ली (Delhi) पहुंचना चाहते हैं। इसे लेकर चर्चा है, कि 2024 के आम चुनाव (Election 2024) (Lok Sabha Election 2024) में नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश की फूलपुर लोकसभा सीट (Phulpur Lok Sabha seat) से ताल ठोक सकते हैं। इसे बीजेपी के खिलाफ उनकी एक बड़ी रणनीति का हिस्सा बताया जा रहा है। इस संबंध में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) अपने एक बयान में कहा, कि फूलपुर के लोगों की भावना होगी कि सीएम नीतीश कुमार वहां से चुनाव लड़ें। उन्होंने कहा इस बात को लेकर उन्हें गर्म महसूस हो रहा है, कि नीतीश कुमार को लेकर उत्तर प्रदेश के लोग भी जज़्बाती हैं और वे चाहते हैं कि नीतीश वहां से चुनावी-हाथ आज़माएं। (PM Modi) (BJP)
#NitishKumar #LokSabhaElection2024 #BJP
nitish kumar, cm nitish kumar, Nitish Kumar delhi visit, pm modi vs nitish, nitish meets rahul gandhi, nitish meets kejriwal, nitish kumar pm material, Arvind Kejriwal, AAP, Congress, Rahul Gandhi, CPIM, Sitaram Yechury, nitish kumar mission 2024, BJP, PM Modi, lok sabha election 2024, bjp vs jdu, Election 2024, Lok Sabha Election 2024, नीतीश कुमार, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, oneindia hindi,oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी,वनइंडिया हिंदी न्यूज़