सागर, 16 सितंबर। मप्र में हीरों की नगरी से नाम से पहचाने जाने वाले पन्ना में एक बार फिर दो युवकों की जिंदगी बदलने जा रही है। यहां की धरती इन पर मेहरबान हुई और चमचमाते हीरे उगले हैं। कृष्णा कल्याणपुर इलाके में उथली खदानों में एक छात्र को करीब 3.33 कैरेट व इसी इलाके में मजदूर जीवन लाल कुशवाहा व उसके दो साथियों को करीब पौने दो कैरेट का हीरा मिला है। हीरों की अनुमानित कीमत करीब 14 लाख रुपए बताई जा रही है। हीरों को सरकारी कार्यालय में जमा करा दिया गया है।