बिहार: पिंडदान में शराब चढ़ाकर हो रही है मोक्ष की कामना, ये कैसी शराबबंदी ?

2022-09-16 242

पटना, 16 सितंबर 2022। बिहार में शराबबंदी है लेकिन प्रदेश के विभिन्न ज़िलों से शराब की तस्करी और शराब के इस्तेमाल की खबर देखने को मिल रही है। इन खबरों को देखने से तो ऐसा ही महसूस होता है कि प्रदेश में शराबबंदी सिर्फ़ कागज़ों पर ही है। पिछले दिनों नांलदा से शराब तस्करी का एक मामला सामने आया था। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शराब चढ़ाकर मोक्ष की कामना की गई है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद लोग कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बिहार में शराब प्रतिबंधित है यह पूरे देश को मालूम है। उसके बावजूद दूसरे प्रदेश से बिहार में शराब लाकर पिंडदान में मोक्ष का कामना वाला वीडियो कई तरह के सवाल खड़े कर रहा।

Videos similaires