भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है... आजादी के 75 साल पूरे होने पर भारत में 75 स्थान रामसर साइट घोषित हो चुके हैं.. इसमें मप्र के तीन स्थानों को रामसर साइट घोषित किया गया.. जिसमें शिवपुरी की एक झील और इंदौर के दो तालाबों को शामिल किया गया.. भोपाल का बड़ा तालाब पहले से ही रामसर साइट के रूप में शामिल है... इस तरह से मप्र में चार रामसर साइट है.. सबसे पहले तो देखिए कि क्या है रामसर साइट...