17 को MP आएंगे चीते... PM का जन्मदिन भी, विपक्ष कर रहा खास तैयारी

2022-09-15 2

17 सितंबर को पीएम मोदी का बर्थडे है... मप्र में तो 75 साल बाद चीते आ रहे और पीएम मोदी इन चीतों को बाड़े में छोड़ेंगे... एक तरह से एमपी सरकार का पीएम मोदी को ये गिफ्ट कहा जा रहा है क्योंकि 15 अगस्त को ये चीते आने वाले थे मगर बाद में 17 सितंबर तारीख तय की गई.. विपक्ष भी पीएम मोदी को गिफ्ट देने की तैयारी कर रहा है.. कांग्रेस राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मनाने की तैयारी में है और इसपर अब सियासत गर्मा सकती है...

Videos similaires