Ateeq Ahmad Vs UP Police: यूपी के बाहुबलियों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का चाबुक लगातार चल रहा है। मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बाद अब अतीक अहमद (Ateeq Ahmad) भी यूपी पुलिस (UP Police) के निशाने पर आ गए हैं। लखनऊ (Lucknow) में अतीक का 8 करोड़ की लागत वाला बंगला भी कुर्की का शिकार हो गया। इससे पहले प्रयागराज (Prayagraj) के इस बाहुबली की 76 करोड़ की संपत्तियां की कुर्क की जा चुकी है। 30 साल में अतीक एंड गैंग ने जुर्म के जिस साम्राज्य को खड़ा किया था, उसे सीएम योगी (CM Yogi) की पुलिस ने 3 साल में ढहा दिया है।