Haryana में अब Dial-112 पर मिलेगी Ambulance Service, 3 महीने में एकीकृत होंगी डायल 108 की सेवाएं

2022-09-15 19

#Haryana #Dial-112 #Ambulance
हरियाणा में जल्द ही डायल-112 पर एंबुलेंस सुविधा मिलने लगेगी। मुख्य सचिव संजीव कौशल ने तीन महीने के अंदर स्वास्थ्य विभाग की आपातकालीन सेवा डायल 108 की सेवाओं को डायल 112 की आपातकालीन त्वरित सहायता प्रणाली से जोड़ने के निर्देश दिए हैं।