सागर, 15 सितंबर। मप्र के सागर में अंग्रेजों के समय में बना अपर चंदिया बांध खतरनाक स्थिति में पहुंचता जा रहा है। मूल रुप से पेजयल और सिंचाई परियोजना के तहत ब्रिटिश काल में बना यह बांध भारी बारिश में कभी भी फूट सकता है। शाहगढ़ इलाके में अमरमऊ के ऊपरी हिस्से में बने इस बांध में जगह-जगह से पानी के धारे फूट रहे हैं। लगातार, साल-दर-साल इनमें कटाव हो रहा है और बांध में झिरनों की संख्या बढ़ती जा रही है। जानकारी होने के बावजूद सिंचाई विभाग ने इस पर ध्यान नहीं दिया है।