बेगूसराय (Beguarai) की घटना पर इन दिनों बिहार सरकार विपक्ष के चौतरफा जुबानी हमलों का सामना कर रही है... नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने इस मामले में साजिश की आशंका जताई है... सीएम ने कहा है कि अधिकारियों को कह दिया है कि एक-एक चीज पर नजर रखा जाए....लगता है कोई साजिश है... उन्होंने कहा- अति पिछड़ी जाति के लोगों को निशाना बनाया गया है...