लोगों के सहयोग से बनाया क्वारंटीन सेंटर ...लम्पी त्वचा रोग से पीडि़त गो वंश को रखा जा रहा
2022-09-14 64
जयपुर। ग्रेटर नगर निगम के वार्ड 51 में लोगों के सहयोग से पार्षद सुखप्रीत बंसल ने गायों के लिए क्वारंटीन सेंटर शुरू किया। बुधवार को यहां 15 गाय पहुंची। यहां गोवंश को चारा दिया गया और उसके बाद उन पर स्प्रे किया गया और औषधियुक्त लड्डू खिलाए जा रहे हैं।