गाजीपुर का उसरी चट्टी कांड, जिसे लेकर Mukhtar Ansari से हुआ बाहुबली Brijesh Singh का आमना-सामना

2022-09-14 137

Mukhtar Ansari Vs Brijesh Singh: कभी एक दूसरे के खून के प्यासे रहे पूर्वांचल के दो बाहुबली आमने-सामने आ जाएं तो दिलों की धड़कनें रुकना लाजिमी है...कुछ ऐसा ही हुआ गाजीपुर (Ghazipur) की एमपी/एमएलए कोर्ट (MP/MLA Court) में, जब माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) और डॉन बृजेश सिंह (Don Brijesh Singh) का लंबे समय बाद अदालत में आमना सामना हुआ। मौका था उसरी चट्टी कांड (Usri Chatti Kand) की सुनवाई का।