बिहार: दोहा में हुई युवक की मौत,आखिरी दीदार की उम्मीद में दर-दर की ठोकरें खा रहा परिवार

2022-09-14 5

नालंदा, 14 सितंबर 2022। बिहार में बढ़ती बेरोज़गारी की वजह से युवक दूसरे प्रदेश का रुख कर रहे हैं। वहीं कई ज़िलों के युवक तो नौकरी की तलाश में विदेशों का भी रुख कर रहे हैं। विदेशों में नौकरी कर सैलरी तो अच्छी पा रहे हैं लेकिन परिवार से सालों भर दूर रहना भी पड़ रहा है। वहीं अगर कुछ हादसा हो गया तो फिर परिवार वाले अपने बच्चे की आखिरी दीदार को भी तरस जा रहे हैं। ताजा मामला बिहार के नांलदा ज़िले का है, जहां कतर की राजधानी दोहा में नालंदा के रहने वाले एक युवक की मौत हो गई। अब उसके परिवार वाले सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन शव की वतन वापसी की कोई उम्मीद नहीं जग रही है।

Videos similaires