Lucknow में SP का प्रदर्शन, Akhilesh yadav समेत बाकी विधायक हाउस अरेस्ट I Yogi Adityanath I BJP

2022-09-14 11

लखनऊ में समाजवादी पार्टी द्वारा विधानसभा के बाहर भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन करने से पहले उनके नेताओं के घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई। समाजवादी पार्टी विधायक रविदास मेहरोत्रा के निवास के बाहर भी पुलिस फोर्स तैनात है। सपा विधायक ने वीडियो जारी करते हुए कहा, ''समाजवादी पार्टी ने आज विधानसभा पर धरना का कार्यक्रम तय किया था। ये धरना शांतिपूर्ण धरना था, मगर प्रदेश सरकार तानाशाही से इस धरने को दबाने का काम कर रही है।''

#SamajwadiParty #AkhileshYadav #MLA'S #BJP #UttraPradesh #UttarPradeshPolice #HWNews

Free Traffic Exchange