बॉलीवुड के पावर कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। नॉर्थ बेल्ट से लेकर साउथ बेल्ट तक के लोग इस मूवी को पसंद कर रहे हैं। बता दें कि आलिया ने जून के महीने में सोशल मीडिया पर एक जानकारी दी थी कि वो प्रेग्नेंट है और जल्द ही मां बनने वाली हैं। इसी कड़ी में अब आलिया भट्ट के प्रेग्नेंसी से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ये बताया गया है कि एक्ट्रेस की मां और सास उनके लिए कुछ खास प्लान कर रही है।
Bollywood's power couple Ranbir Kapoor and Alia Bhatt are in the headlines these days due to their film Brahmastra. This film is earning a lot at the box office. People from North Belt to South Belt are liking this movie. Let us inform that Alia had given an information on social media in the month of June that she is pregnant and is going to become a mother soon. In this episode, now a report related to Alia Bhatt's pregnancy has come out, in which it has been told that the mother and mother-in-law of the actress are planning something special for her.
#AliaBhatt #AliaBhattBabyShower