भिंड, 14 सितंबर। भिंड में एक यात्री बस और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस टक्कर में यात्री बस में सवार 2 दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। टक्कर के बाद ट्रक सड़क किनारे पलट गया। घटना की जानकारी मिलते ही मालनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।