बिजली कंपनी केईडीएल के लाइनमैन को बेरहमी से पीटा, तमाशबीन बन देखते रहे लोग
2022-09-14 199
कोटा. उद्योग नगर थाना क्षेत्र के सूर्य नगर में मंगलवार सुबह विद्युत सर्विस केबल बदल रहे बिजली कंपनी केईडीएल के एक लाइनमैन को दो युवकों ने बेल्ट व लात-घूंसों से जमकर पीटा। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।