45 फीट गहराई में मिला मजदूर का शव, 31 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
2022-09-13
64
बाड़मेर. धनाऊ उपखंड क्षेत्र के मीठे का तला गांव में निर्माणाधीन कृषि कुआं अचानक ढहने से दबे एक श्रमिक का शव मंगलवार को करीब 45 फीट की गहराई में मिला। पिछले 31 घंटे से चल रहा रेस्क्यू रात 8 बजे बाद पूरा हुआ।