Gujarat assembly election: Kejriwal को क्या गुजरात में मिलेगी कामयाबी ?

2022-09-13 33,420

#gujratnews #kejriwal #aap #bjp #amitshah
रात विधानसभा चुनाव का रंग राजनीतिक गलियारे में तेजी से चढ़ने लगा है। पंजाब में सत्ता आने के बाद से केजरीवाल का हौसला भी काफी बुलंद है... केजरीवाल BJP को उसके गढ़ में घुसकर चुनौती देने के लिए पूरी तरह से तैयारी कर रही हैं। आम पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल का हौसला बुलंद होना भी इस समय स्वभाविक है,क्योंकि पंजाब में सत्ता जो हाथ आई है...
इसी कड़ी में हमने सोशल मीडिया पर एक सर्वे किया - अरविंद केजरीवाल को क्या गुजरात में कामयाबी मिलेगी?
इस पर 79% लोगों का जवाब आया कि हां केजरीवाल को गुजरात में कामयाबी मिलेगी, जबकि 21 % लोगों का जवाब आया कि नहीं केजरीवाल को गुजरात में कामयाबी नहीं मिलेगी.

Videos similaires