एशिया कप(Asia Cup) में भारत(Team India) का प्रदर्शन देखते हुए फैंस टी-20 वर्ल्ड कप(T20 World Cup) की टीम पर भी सवाल उठा रहे हैं. इसके अलावा BCCI की रणनीति भी लोगों की समझ के परे नजर आ रही है. विराट कोहली(Virat Kohli) के कप्तानी छोड़ने के बाद BCCI को मानों अब तक ये नहीं समझ आ पाया है कि भारत के लिए बहतर कप्तान कौन होगा. 2021 से तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए विराट कोहली समेत 8 कप्तानों को आजमाया जा चुका है
#t20worldcup #t20worldcup2022 #asiacup2022 #viratkohli #rohitsharma #nnsports