प्रतापगढ़. यहा कृषि उपज मंडी में सोमवार को विभिन्न जिंसों के भाव इस प्रकार रहे। गेहूं 2140 से 2212, मक्का 2250 से 2368, चना 3816 से 4346, मसूर 4800 से 6210, सोयाबीन 4240 से 5225, सरसों 5595 से 5760, अलसी 5500 से 6116, मैथी 3501 से 4700, अजवाईन 8700 से 8800, लहसुन 240 से 3600, प्याज 480 से 1140, मंूग 4600 से 4700, तुवर 5400 से 5460 रुपए प्रति क्विंटल रहे।