- गौसेवकों ने राम मंदिर में बनाया आश्रय स्थल
दौसा. जिले में लंपी वायरस का कहर दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। गांवों व सड़कों पर जगह-जगह मृत गायें पड़ी नजर आती हैं। अब तक जिले में 15 हजार 506 गौवंश लंपी रोग से ग्रसित पाए जा चुके हैं, वहीं कुल 393 गौवंश की लंपी की वजह से मौत हो चुकी है।